महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भलेसर ( नयापारा ) में साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1006वीं जयन्ती पर कलश यात्रा के दौरान गली भ्रमण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मां कर्मा के तैल चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि किसान नेता किसान नेता अशवंत तुषार अपने हाथों से दीप प्रज्ज्वलित कर खिचड़ी का भोग अर्पण कराया। इस अवसर पर मां कर्मा से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की किया ।
तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा मां कर्मा और भगवान श्री कृष्ण में निश्चल प्रेम था : ऐसी मान्यता है कि भक्त शिरोमणि मां कर्मा और भगवान श्री कृष्ण में निश्चल प्रेम था। वह स्वयं भगवान को गोद में बैठाकर खिचड़ी खिलाया करती थीं। जगन्नाथपुरी में यह परंपरा आज भी प्रचलित है। छप्पन भोग के पहले कर्मा मां की खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर
साहू समाज ग्रामीण अध्यक्ष जगदेव राम साहू, हिच्छा राम साहू, पुनीत राम साहू, वेद प्रकाश साहू, देवेंद्र ,सेवा, किशन, जगदीश, मूलचंद, नागेश, रमेश, राजेंद्र बबलू, राहुल, जानू अरुण ,दौलत, सुखचैन,धरमसिंह, रेंजर ,भानु ,नंदू सालिक ,पन्ना ,रतीराम ,लाभा, जय बर्धन पाठ महिला समिति रेवती, भुनेश्वरी,मीना, कनकलता ,अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |