जशपुर/मनोरा:- खबर जशपुर जिले के मनोरा की है जहां बीते दिन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले विस्थापित होते अंग्रेजी माध्यम स्कूल का जोरदार विरोध करते हुए धरने पर बैठे।जिसमें भाजपा के नेताओं समेत सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावक सामिल हुये।
बताया जा रहा है कि मनोरा में सरकारी स्कूलों को आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।जिसकी स्कूली बच्चों के अभिभावकों के द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने का जोरदार विरोध किया जा रहा है।जिसके बाद मुद्दे को जनजाति सुरक्षा मंच ने अभिभावकों के साथ मिल कर सरकार को जगाने के लिये धरना प्रदर्शन करना तय किया था।
बीते दिन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ।जिसमें श्री भगत ने कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है जिसमें बच्चे हिन्दी माध्यम में पढ़े हैं और अचानक से सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम करके बच्चों पर अंग्रेजी पढ़ना सरकार थोप रही है। वहीं श्री भगत ने आगे कहा कि अगर सरकार को अंग्रेजी माध्यम खोलना ही है और अगर अलग से फंड है तो अंग्रेजी स्कूल अलग से खोल कर संचालित करें जिसका हमें कोई विरोध नही है।परन्तु सभी सरकारी हिन्दी स्कूलों को अंग्रेजी में बदलना सही नही है।
वहीं श्री भगत ने कहा कि सरकार इस फैसले को तत्काल वापस लें नहीं तो हम पुनः बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे।वहीं धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जशपुर के अधिवक्ता समाज सेवी रामप्रकाश पाण्डे ने भी सरकार को अंग्रेजों से जोड़ कर बता दिया।कहा कि हमारे पूर्वज यहां अंग्रेजों से लड़ कर हमें आजादी दिलाये वो लड़ाई अंग्रेजों से था और ये लड़ाई अंग्रेजी के खिलाफ है।सरकार हर स्कूल को सिर्फ अंग्रेजी माध्यम ना करें और स्कूली बच्चों के साथ खिलवाड़ ना करें उन्होंने कहा कि यह जंग का सुरूवाती दौर है।
आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खिलाफ़ लड़ी जा रही यह जंग का आगाज है।आगे बढ़ी आंदोलन होगी।वहीं इस कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने भी सम्बोधित किया।रायमुनि भगत ने जशपुर विधायक विनय भगत पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि विधायक की लापरवाही के कारण आज बच्चों के अभिभावकों को सड़क पर उतरना पड़ा है।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की राशि को अपना बताने वाले दिल्ली के पढ़े लिखे विधायक हम सबका अपमान करते हैं।उनको होश में रहना चाहिए।वहीं धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व विधायक राजशरण भगत, गोविंद भगत, देवधन नायक,जिला पंचायत सदस्य शांति भगत, कृपाशंकर भगत ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए सबने कांग्रेस सरकार को खूब कोसा।