शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में गांधी जयंती का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर को महाविद्यालय परिसर में मनाया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर पी एस धुर्वे ने महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर जे एच टोप्पो एवं डॉ ओ पी बघेल ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता पर महत्व बताया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से श्री राजेंद्र पांडे ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा वर्तमान में महात्मा गांधी के विचारों की आवश्यकता पर महत्व बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि महात्मा गांधी के जीवन से हम काफी कुछ सीख सकते हैं तथा अहिंसा एवं सत्य का जीवन स्थान एवं स्वच्छता ही सर्वोपरि है पर प्रकाश डाला। इस तरह यह कार्यक्रम महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य रोचक रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की गरिमा में उपस्थिति रही।