Govt. Jobs 2023 :- भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका है. आरबीआई ने असिस्टेंट के 450 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है।
आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर को शुरू हुई है तथा आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. इसके लिए आवेदन आरबीआई की वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर करना है।
फिलहाल, आरबीआई में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम होगा. जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट होगा. प्रीलिम्स एग्जाम में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
आरबीआई में वैकेंसी
▪️अहमदाबाद-13
▪️बेंगलुरु-58
▪️भोपाल-12
▪️भुवनेश्वर-19
▪️चंडीगढ़-21
▪️गुवाहाटी-26
▪️हैदराबाद-14
▪️जयपुर-5
▪️जम्मू-18
▪️कानपुर एवं लखनऊ-55
▪️कोलकाता-22
▪️मुंबई-101
▪️नागपुर-19
▪️नई दिल्ली- 28
▪️पटना-10
▪️तिरुअनंतपुरम एवं कोच्ची-16
▪️कुल-450
आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए योग्यता
बता दें कि, आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. साथ ही वर्ड प्रोसेसिंग की नॉलेज भी जरूरी है. इसके लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा