जॉब न्यूज डेस्क :- अगर आप दसवीं पास है और सरकारी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) की तरफ से कुल 246 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 30 सितंबर 2023 से लेकर 30 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 246 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
वहीं, आयु सीमा की बात करें तो, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) तरफ से जारी अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित कि गई हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधितकम आयु 14 साल से लेकर 26 साल होनी चाहिए. साथ ही SC, ST, OBC, EWS वर्ग से आने वालें उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में छूट देने का प्रावधान है.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास होने चाहिए. साथ ही NTC और NCTV का डिग्री होना अनिर्वाय है. इसके लिए संबंधित ट्रेड की जानकारी होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राज्य परिषद या राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा बोर्ड, यूनिवर्सिटी की तरफ से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही ITI और दसवीं पास आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स और सिलेक्शन प्रोसेस
ट्रेड अपरेंटिस के (Ex-ITI) 134 पद हैं. साथ ही ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) के 40 पद हैं. इसके अलावा ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 25 पद. साथ ही टेक्नीशियन अपरेंटिस के 47 पदों पर भर्तिंया की जाएंगी. वहीं, सिलेक्श प्रोसेस की बात करें तो परीक्षा का आयोजन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी की सबसे खास बात ये हैं कि इसके लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी. इसके अलावा सैलरी डिटेल्स की बात करें तो,गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की तरफ से ट्रेड अपरेंटिस की परीक्षा पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी देने का भी प्रावधान है।
यहां आप देख सकते है, कि किस अपरेंटिस पद के लिए कितनी सैलरी दी जाएगा. ट्रेड अपरेंटिस (Ex-ITI) के लिए 7 हजार से लेकर 7,700 रुपये तक की सैलरी होगी.वहीं, ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) को 6000 से लेकर 6,600 रुपये हर महिने की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रेजुएट अपरेंटिस को 15000 रुपये की सैलरी होगी. टेक्नीशियन अपरेंटिस के उम्मीदवारों के लिए 9000 से लेकर 10,000 रुपये की सैलरी देने की व्यवस्था की गई हैं. वहीं, बता दें कि देश के हर राज्य के उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
▪️उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन http://grse.in पर जाएं.
▪️आवेदन से जुड़ी सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें.
▪️वेबसाइट पर दिए गए अप्लाई लिंक पर
सभी डॉक्यूमेंट्स को सावधानीपूर्वक अपलोड करें.
▪️लास्ट में आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर