शनिवार को शहर के एन ई एस महाविद्यालय में कलेक्टर के निर्देशानुसार चुनावी पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी जशपुर क़े प्रशांत कुशवाहा एवं नायब तहसीलदार सुशील सेन के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डीडी स्वर्णकार ने ईवीएम मशीन के जरिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित राजनीतिक दल प्रतिनिधि एवं नगरपालिका के स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया। यह प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम भारत निर्वाचन निर्वाचन आयोग के स्वीप प्लान के तहत किया गया जिसमें मास्टरट्रेनर स्वर्णकार ने मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के जरिए पूरी मतदान करने की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाया एवं कार्यक्रम में उपस्थित नए मतदाताओ के रूप में छात्र-छात्राओ को ईवीएम मशीन का प्रयोग कर सारी प्रक्रियाओं को गहराई से समझाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा कि ईवीएम मशीन के द्वारा मतदान प्रक्रिया सुविधाजनक एवं सुरक्षित हुई है अतः सभी मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए उन्होंने इस अवसर पर रासेयों स्वयंसेवकों एवं छात्रों से अपने ग्रामों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाते रहने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी गौतम सूर्यवंशी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय तिवारी एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारी अंजीता कुजूर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में हमारी वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो ए आर बैरागी, प्रवीण सतपती, रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापक आइलिन कुजूर उपस्थित थे।