राजगढ़ तहसील भवन कार्यालय का लोकार्पण करने पहुंचे थे वहीं कस्बे वासियों का विरोध था उन्हें कस्बे वासी व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए स्थानीय पत्रकार गिर्राज प्रसाद सोलंकी के द्वारा कवरेज की जा रही थी।
इसी दौरान विधायक जोहरी लाल मीणा के निजी सहायक मोनू शर्मा के द्वारा पत्रकार गिर्राज सोलंकी का कवरेज के दौरान मोबाइल को छीना गया।
और छीना झपटी करते हुए पत्रकार के साथ धक्का मुक्की और गाड़ी गलौज की गई जिस पर पत्रकार ने अपने जार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान को फोन पर अवगत कराया सुरेंद्र चौहान तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस थाने लक्ष्मणगढ़ में जाकर के निजी सहायक मोनू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
कठूमर अलवर
रिपोर्टर विनोद सैन