रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून की सोमवार नौ अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के साथ ही तेलंगाना, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अधिकांश भाग आदि क्षेत्रों से विदाई हो गई।
मौसम विभाग का कहना है कि अब पूरे महीने मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
फिलहाल, मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग से मानसून की विदाई हो चुकी है। अब प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और तापमान में किसी भी प्रकार से बदलाव के आसार नहीं है।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से तेज धूप बढ़ने लगी है, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। तापमान में गिरावट आने से इन दिनों देर रात और सुबह सुबह हल्की ठंड भी शुरू हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दस से 15 दिनों में ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी भी होगी।
एक जून से 30 सितंबर तक हुई 1061 मिमी बारिश
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में एक जून से लेकर 30 सितंबर तक 1061 मिमी बारिश हुई है। वहीं रायपुर जिले में भी 1000 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठीकठाक बारिश हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही।
अब प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हाे चुकी है। वहीं, प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। साथ ही अगले पांच दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं हैं।
पूर्वानुमान अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर मंगलवार 35.0 24.0 बुधवार 34.9 23.8
बिलासपुर मंगलवार 34.8 23.8 बुधवार 34.7 23.6
दुर्ग मंगलवार 34.4 21.6 बुधवार 34.3 21.4
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर