पंडरसिल्ली के समीप छोटे से गांव में पहली बार पहुंचे विधायक विनय भगत का ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया।अपने क्षेत्र के विधायक का कई वर्षो से बाह जोट रहे गुतुकिया के ग्रामीणों का इंतजार अब जा के पूरा हुवा क्योंकि आज से पहले उस गांव में लंबे समय से किसी भी विधायक का आगमन नही हुआ था। जिसके कारण गांव में मूलभूत समस्या का होना लाजमी है
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक विनय भगत ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी गांव कस्बे टोलापार को करीब से देखना चाहता हूं,इस क्षेत्र के लोगो की शिकायत दूर करना चाहता हूं मेरे क्षेत्र के हर गांव को विकास की धारा से जोडना मेरा मकसद है। हमारे क्षेत्र की जनता को जागरूक करना बहुत जरूरी है आप सभी गांव के भोले भाले लोगो को विकास के नाम पर सिर्फ सपना दिखाया गया है
पर अब आप सब को एक ऐसा विधायक मिला है जो काम के प्रति समर्पित है । ग्रामीणों की कई मांगों को तत्काल पूरी करते हुए विधायक श्री भगत कहा आपकी मांगे जल्द पूरी होगी विधायक श्री भगत ने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा प्रदेश की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रही है जिसकी सराहना पूरे भारतवर्ष में हो रही है कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री संजीव भगत, ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,अलोरी सरपंच मनमोहन भगत, डीडीसी रहमईत भगत, तालासिली सरपंच विमल एक्का, पंडरसिली के उप सरपंच शंकर राम यादव,सुशील राम भगत,सुनील भगत, लक्ष्मी यादव, नंदकुमार यादव,छवि यादव, भिस्मो यादव,मोखनाथ भगत, गणेश यादव, असीम राम,सुकंती मिंज,असमलाल कुजूर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।