सारंगढ़ न्यूज :-भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में नाम घोषणा होने के बाद से ही भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान के द्वारा घर घर जाकर आर्शीवाद लिया जा रहा है। पिछले पांच दिन से शिवकुमारी के लगातार जनसम्पर्क के दौरान उन्हे जनता का अपार प्रेम और आर्शीवाद मिल रहा है। पिछले दिनों सांरगढ़, बरमकेला, लेन्ध्रा, कोसीर, भेडवन, केडार और सालर मंडल में कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ पदाधिकारियों का आर्शीवाद लेकर जन सम्पर्क का आगाज करने वाली शिवकुमारी को जिताने के लिए सारंगढ़़ विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अन्य टिकट प्रत्याशियों के घर जाकर भी शिवकुमारी ने सभी से आर्शीवाद लिया। टिक्ट पाने के पहले दिन से ही शिवकुमारी जनसम्पर्क में जुट गई है। सबसे पहले मंदिरों में पुजा पाठ कर प्रदेश के नेता और रायगढ़ के विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी का शिवकुमारी ने आर्शीवाद लिया। उसके बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी उनसे आर्शीवाद की गुहार लगाई। अपने डोर टु डोर जन सम्पर्क का प्रारंभ की शिवकुमारी ने वार्ड क्रमांक 15 से किया और जनता से आर्शीवाद लिया। वार्ड क्रमांक 15 में जन सम्पर्क के दौरान रेंजर पारा में स्थित जैत खाम में पुजा अर्पण किया। मंडलों के बैठक के दौरान शिवकुमारी ने मंदिरों में भी मत्था टेका। लेन्ध्रा में राधा माता के मंदिर, मल्दा में माता बंजारी, टिमरलगा में मां नाथलदाई के दर्शन कर क्षेत्र वासियों की खशहाली की दुआ मंागी। इसके साथ ही साथ ग्राम पठारीपाली में भागवत कथा, कपिस्दा में कथा, शीलाडीह में मानस कथा, छातादेई में जल यात्रा सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शिरकत की। इसके अलावा शिवकुमारी सारधन चौहान ने सारंगढ़ के अधिवक्ताओं से उनके चैम्बर में जाकर आर्शीवाद लिया तथा तहसील परिसर में भी जनसम्पर्क कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
जनता कर रही अवरूघ विकास के बारे में चर्चा
जनसम्पर्क और आर्शीवाद लेने के दौरान ग्राम में दर्जनों प्रकार की समस्याएं जनता भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी के समक्ष रख रही हैं। कई गांवों में पीएम आवास को लेकर ग्राम वासियों ने अपना दर्द बयां किया तो कई माताओं बहनों ने जुआ सट्टा और शराब के वजह से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और बर्बादी के विषय पर भी अपनी बात कही। शीलाडीह में युवाओं के समुह ने रक्शा सिलियारी और शीलाडीह के बदतर सड़क पर अपना दर्द बताया। लगातार प्रयासों के बाद भी समस्याओं के निराकरण ना हो पाने का दर्द चर्चा के दौरान युवाओं ने बयां किया।
कभी गलियों में ब्रेड बेचा करते थे आज पत्नी के लिए वोट मांग रहे सारधन चौहान
देश में एकमात्र पार्टी जो अमीर गरीब किसी को भी टिकट दे सकती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। पहले भी देश में सैकडों ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जहां पर गरीब से गरीब व्यक्ति को भाजपा ने कभी लोकसभा तो कभी विधानसभा की टिकट दिया है। देश के प्रधान स्वयं इस बात के प्रत्यक्ष उदाहरण है जिन्होने अपने शुरूआती संघर्ष के दिनों में रेल्वे प्लेटफार्म में चाय बेचा है आज वो पुरे विश्व में देश का परचम लहरा रहे हैं वहीं गौ सेवा करने वाले एक मंदिर के मठाधीश योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया गया है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों को एक बार फिर से चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सारंगढ़ विधानसभा में एक ऐसे चेहरे पर दांव लगाया है जिसने अपने संघर्ष के दिनों में गली गली घुम घुम पर ब्रेड बेचा है, गांव की गलियों में बर्फ बेचा है और गांव गांव में सब्जी भाजी बेचने तथा बकरी चराने का कार्य किया है। राजनिति में पंच, सरपंच और डीडीसी का सफर तय करने वाले सारधन चौहान की धर्मपत्नी शिवकुमारी को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा क्षेत्र में उनके संघर्ष दिनों की बातें चर्चा का विषय बन चुकी है।