देश में पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लिहाजा पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से कई लोक लुभावन वादे कर रही है. जिससे वे जनता का ज्यादा से ज्यादा ध्यान खींच सकें.
इसी कड़ी में तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपने घोषणा पत्र में वादे किए हैं. बीआरएस की ओर से जारी घोषणा पत्र के मुताबिक सत्ता में आने पर पर उनकी सरकार गरीब महिलाओं को 3,000 रुपये वित्तीय सहायता के रूप में देगी. इसके अलावा पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 400 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, हर बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रुपये का बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और किसानों के लिए निवेश सहायता में वृद्धि का वादा किया है.