बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खोखसा के श्मशान घाट के पास विपरित दिशा आ रही महिन्द्रा बोलेरो ने बाइक सवार चार युवकों को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्राम केंवटापाली निवासी ईश्वर प्रसाद जांगडे पिता लक्ष्मण लाल जांगडे उम्र 31 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अक्टूबर को ईश्वर प्रसाद जांगडे का भाई दिपक जांगडे, दिलीप, अभय जांगडे, विशाल बघेल भंवरपुर तरफ से मोटर सायकल क्र. CG06 GK 3219 सुपर स्पेलेंडर से घर आ रहे थे.
ग्राम खोखसा के श्मशान घाट के पास विपरित दिशा आ रही महिन्द्रा बोलेरो क्र. CG 04 HT 7571 का चालक सेत कुमार पटेल अपनी वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर दीपक के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे चारों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने 112 व 108 वाहन को फोन करके घटना की सूचना दी. घायलों को 108 व 112 के माध्यम से सरायपाली सरकारी अस्पताल पंहुचाया गया.
हादसे में दीपक जांगडे दिलीप जांगडे, विशाल बघेल, अभय जांगडे को गंभीर रूप से चोट आई है. जिनका अभी रिम्स हास्पीटल रायपुर में ईलाज चल रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिन्द्रा बोलेरो क्र. CG 04 HT 7571 का चालक सेत कुमार पटेल के खिलाफ 279-IPC, 338-IPC के तहत अपराध कायम किया है.