विकास कुमार यादव
बलरामपुर/बलरामपुर जिले की रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट के लिए आज गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें शक्ति प्रदर्शन भी किया गया.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव शामिल हुए ।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज नामांकन दाखिल करने के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए. टीएस सिंहदेव ने बयान देते हुए कहा कि यह अजय देवगन और विजय की जोड़ी है. बलरामपुर के रामानुजगंज सीट से डॉ अजय तिर्की ने नामांकन दाखिल किया वहीं सामरी विधानसभा सीट से विजय पैकरा ने नामांकन दाखिल किया है.