जशपुरनगर:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशानिर्देश पर विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम में पाठक्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं , स्कूली छात्राओं एंव बच्चों ने बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराना था जिस कार्य को जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बखूबी निभाया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के यशस्वी कलेक्टर रितेश अग्रवाल थे , साथ ही विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवम बगीचा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी , बगीचा सीईओ बिनोद सिंह तथा पाठक्षेत्र के युवा जनसेवक ,जनपद सदस्य विपिन सिंह मौजुद रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा विगत कुछ दिनों पहले पाठक्षेत्र में घटित हुई एक घटना का जिक्र करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा और बचाव करने के कई तरिके बताए साथ ही महिला उत्थान के लिए बनाए गए कानून की बारिकियों से अवगत कराया वहीं जिले के यशस्वी कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो आजिविका के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करते हैं उनको पलायन मे सावधानी संबंधित जानकारीयों से अवगत कराया ,उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा शराबखोरी के कारण अपराध होते हैं ईसलिए प्रत्येक महिला की जिम्मेदारी है कि वे अपने परिवार को नशे के व्यसन से दुर रखे परिस्थितियां अपने आप बदल जाएंगी ।
कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जिन्हें जिले के उच्चाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जिले के यातायात प्रभारी सुबेदार सौरभ चन्द्राकर ने अपना योगदान दिया वहीं स्कूली छात्राओं तथा महिलाओं को कानूनी बारिकियों के बारे में उप निरिक्षक रश्मि थॉमस ने अवगत कराया ।
कार्यक्रम को सफलता पुर्वक सफल बनाने में बगीचा एसडीओपी अलीम खान , संतोष सिंह सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पण्ड्रापाठ , सहायक उप निरीक्षक जोसिक राम कुर्रे , सहायक उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी , सहायक उप निरीक्षक नीता कुर्रे , प्रधान आरक्षक तेन कुमार सिंह , प्रधान आरक्षक सैकुन कुजूर , प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र भगत , आरक्षक प्रसन्न सिंह , महिला आरक्षक मुन्नी देवी , महिला आरक्षक कमली पैंकरा , महिला आरक्षक अरुणा तिर्की तथा अन्य कई विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का अमुल्य योगदान रहा ।