मनोरा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के शा.नवीन महाविद्यालय मनोरा में आज SVEEP और NSS टीम के द्वारा कैंपस अम्बेसडर कु.आस्था सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के उत्सव में दिनांक 17 नवम्बर को शामिल होकर अपने जीवन का पहला मतदान जरुर करने के साथ साथ अपने परिवार,वार्ड, गांव और क्षेत्र में 100% मतदान हेतु कोशिश करने प्रेरित किया गया।
बता दें कि, सभी युवा नव मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें मतदान संकल्प कराते हुए टाफी खिलाया गया। मतदान पश्चात कालेज आने पर सभी के बायें हाथ की तर्जनी में मतदान प्रमाण अमिट स्याही देखकर फिर टाफी खिलाया जायेगा।साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मतदान केंद्र में जरूरत पड़ने पर अपनी ड्यूटी भी देने तैयार रहेंगें।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर