बगीचा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामूली सी बात को लेकर लड़की ने सोसाइड कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पढ़ाई नहीं करने और टीवी देखने पर मां ने किशोरी को डांटा था। जिसके बाद किशोरी मां से इतनी नाराज, खफा हो गई और आत्महत्या जैसी भयानक कदम उठा लिया। बताया जा रहा है पूरा मामला बगीचा थाने के डूमरटोली का है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर