विशेष लेख :- आज के इतिहास का पहला अंश 90 के दशक में आए बच्चों के पसंदीदा खास किरदार से जुड़ा है. जी हां आप सही समझ रहें हैं. हम बात कर रहे है ‘हैरी पॉटर’ की. जिसकी जादुई दुनिया ने हर बच्चे के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई. 16 नवंबर 2001 (16 november ka itihas) ही वो तारीख थी जब हैरी पॉटर सीरीज की पहली फिल्म (first film of harry potter series) ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन’ रिलीज हुई. फिर क्या था ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और एक के बाद एक सीरीज की 8 फिल्में आई. हर फिल्म में कमाई के साथ-साथ फिल्म जगत के सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले. बता दें ‘हैरी पॉटर’ फिल्म जेके रोलिंग की किताब पर आधारित है. जिसे क्रिष कोलम्बस ने डायरेक्ट किया था.
आज के इतिहास का दूसरा अंश UNESCO से जुड़ा हुआ है. 16 नवंबर साल 1945 को आज के ही दिन UNESCO की स्थापना (Establishment of UNESCO) हुई थी. ये वो दौर था जब दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था. दुनिया दो हिस्सों में बंटी हुई थी. इसी बीच ब्रिटेन में मित्र राष्ट्रों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक हुई.16 नवंबर 1942 से दिसंबर 1945 तक ये की मीटिंग होती रही. 16 नवंबर 1945 को UNESCO नाम से संस्था का गठन हुआ. UNESCO यानी की यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक, और कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन में वर्तमान समय में 193 देश सक्रिय सदस्य हैं.
आज के इतिहास का तीसरा अंश शुरू करने से पहले पत्रकारिता जगत के सबसे प्रासगिक शेर पर एक नजर डालते हैं.
‘खींचो न कमानों को न तलवार निकालो
जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो’
मशहूर क्रांतिकारी और शायर अकबर इलाहाबादी (Akbar Allahabadi) की ये पंक्तियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है. 16 नवंबर साल 1846 में आज ही के दिन इस क्रांतिकारी शायर का जन्म हुआ था. अकबर इलाहाबादी विद्रोही स्वभाव के थे. वे रूढ़िवादिता और धार्मिक ढोंग के सख्त खिलाफ थे. वे गांधीजी के नेतृत्व में छिड़े स्वाधीनता आंदोलन के भी गवाह रहे. उन्होंने गांधी जी के ऊपर भी कई कविताएं लिखीं, जिनको ‘गांधीनामा’ नाम से प्रकाशित किया गया. उर्दू साहित्य की ख़िदमत में 75 साल गुज़ारने के बाद साल 1921 में अकबर इलाहाबादी का निधन इलाहाबाद में हुआ
देश- दुनिया में 16 नवंबर का इतिहास
▪️2019: गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका चुनावों में जीत दर्ज की.
▪️2017: जर्मनी में UN क्लाइमेट समिट में 19 देशों ने कोयले के इस्तेमाल कम करने की प्रतिज्ञा ली.
▪️1996: मदर टेरेसा को अमेरिका ने मानद नागरिकता प्रदान की थी.
▪️1988: पाकिस्तान में 11 साल बाद आम चुनाव हुए। इस चुनाव में बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
▪️1973: प्रसिद्ध शटलर पुलेला गोपीचंद का जन्म हुआ था। 1980 में उन्होंने इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीती थी.
▪️2001 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न और 2005 में पद्म श्री से सम्मानित किया.
▪️1930: भारतीय तैराक मिहिर सेन का जन्म। 1958 में उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था। इंग्लिश चैनल पार करने वाले वह पहले भारतीय और एशियाई तैराक थे। 1966 में वे हर महाद्वीप के वॉटर चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले तैराक बने.
▪️1849: वर्ल्ड फेमस रूसी लेखक फ्योदोर दोस्तोविस्की को एक अंडरग्राउंड संगठन का सदस्य होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी.
▪️1846: उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहबादी का जन्म हुआ था.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा जशपुर