बसना राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र साव ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बार चुनाव में 25 हजार नोटा बटन का लक्ष्य लिया है।
प्रेस वार्ता में महेंद्र साव ने बताया कि क्षेत्र की समस्यों एवं राजनीतिक दलों की स्थिति स्पष्ट है, राष्ट्रीय बजरंग दल का बसना विधानसभा के लगभग 240 गांवों में संगठन है, इन गांवों के कार्यकर्ताओं से संगठन ने अपने विचार मांगे गए थे। बसना की उपेक्षा हर बार क्यो किया जा रहा है क्या विकास हुआ है।
बसना नगर में पिछले आठ वर्षों से भाजपा व उनके समर्थक नगर पंचायत में अध्यक्ष है परंतु आज भी बसना नगर की दुर्दशा है।
बसना विधानसभा के गांवों में आज भी विकास के नाम पर करोड़ो खर्च होने के बाद भी कही पर विकास दिखता नही इसका कारण क्या है।
बसना विधानसभा के मतदाताओं से निवेदन है कि अपना मतदान शत प्रतिशत करें ।
बसना विधानसभा के मतदाताओं से हमारा अपील है कि किसी प्रकार के प्रलोभन में नही आये आपका मत बहुमूल्य है आपका अधिकार है इसका उपयोग अपने गांव ,नगर ,क्षेत्र की सुख सुविधाओं को देख कर करें।
बसना विधानसभा के विकास में बाधक कोई राजनीतिक दल हो उसका विरोध हो जिससे विकास कार्यो में तेजी आये।
कवर्धा का झंडा कांड एवं बिरनपुर हत्या कांड जैसी घटना हिन्दुओ पर कुठाराघात है इस पर भी हिन्दू समाज सोच विचार करें.
गौ माता आज सड़को में दुर्घटना हो कर अपनी प्राण गवाने को मजबूर है और सरकारें सिर्फ घोषणा कर हिन्दुओ के आस्था से खिलवाड़ कर रही है.
चुनाव के कारण अपने आपसी संबंधों को खराब न करें क्योंकि चुनाव के बाद जिनके कारण आपका सम्बंध खराब होता है वही लोग एक साथ एक टेबल में बैठ कर भोजन करते है।
मतदान करने से पहले यह सोच ले कि कौन आपके हितों की चिंता करते है।