पत्थलगांव/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा में गोमती साय की जीत हुई है। यहां के आठ बार की विधायक रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह को चारों खाने चित करते हुए जीत की परचम लहराई है। इस विधानसभा के सभी पंचायत में उनकी जीत पर जश्न का माहौल बना हुआ है।
देखें वीडियो
बता दें कि, इसी कड़ी में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकियाखार में जो गोमती साय की मायका है। वहां खुशीयों का माहौल है, वहां की ग्रामवासियों को जश्न में डूबे हुए देखा गया है।
फिलहाल, देखा जाए तो जितनी दिवाली में पटाखे नहीं फोड़े गए होंगे ,उतनी उनकी जीत की जश्न में, जीत की खुशियों में पटाखे फोड़े गए, जितनी शादी- विवाह में डांस नहीं किया जाता है या नाच- गान नहीं किया जाता है, उतनी उनकी जीत की खुशियों में यहां की ग्रामवासियों ने खुशियों का इजहार कर रहे हैं, जीत का जश्न मना रहे हैं।
फिलहाल बता दें कि, आगे वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं ये उनके सगे भाई हैं। जिन्हें उनकी दीदी की जीत की खुशियों में सराबोर होकर यहां के ग्रामवासी अपने कंधे पर उठाकर अपनी खुशियों का, अपनी जीत के जश्न इजहार कर रहे हैं।
फिर आगे बता देना चाहेंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी मोड आएगा, ऐसा बदलाव आएगा। जशपुर के तीनों विधानसभा में पिछले बार कांग्रेस ने अपनी कब्जा जमाए हुई थी ।लेकिन इस बार बीजेपी ने तीनों विधानसभा में कांग्रेस को चारों खाने चित्त किया और प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है।
फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जशपुर के तीनों विधानसभा में जशपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत को भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत ने 17645 वोटों से परास्त की है।
वहीं, कुनकुरी विधानसभा से यूडी मिंज कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी विष्णु देव साय ने 25541 वोटों से हराया है।
फिलहाल वहीं, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह को भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने 255 वोट से हराकर जीत की परचम लहराई।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर