मेष (Aries)
आज उद्योग धंधे में प्रगति होने के योग हैं.व्यापारिक स्थल पर साज़ सज्जा पर ध्यान रहेगा.नौकरी में मनचाही जगह स्थानांतरण होगा.किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी.राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा.श्रंगार में रुचि बढ़ेगी कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों का महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर पर रहेगी.कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी.बौद्धिक कार्यो में अच्छी बुद्धि रहेगी.विदेशी यात्रा पर जा सकते हैं.गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.व्यापार में नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे.पैतृक चल संपत्ति मिलेगी.
▪️उपाय :- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र तुलसी के माला पर जाप करें.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन संघर्ष युक्त रहेगा.बनते-बनते कार्य में व्यवधान आयेंगे.किसी के बहकावे में ना आए.अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें.सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि कम होगी.व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े व्यक्तियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.आजीविका के क्षेत्र संलग्न लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी.धैर्य रखें.वाणी पर नियंत्रण रखें.राजनीति में महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी.करवास से मुक्ति मिलेगी.किसी प्रियजन से शुभ समाचार मिलेगा.नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी.विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है.इस संबंध में सावधानी बरतें.महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है .
▪️उपाय :- पीपल के पेड़ पर दूध चढ़ाएं.
मिथुन (Gemini)
आज भूमि संबंधित कार्य में संलग्न लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी.नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे.अथवा स्थान परिवर्तन से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.बेरोजगारों को रोजगार न मिलने से मन खिन्न रहेगा.किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.राजनीति में शत्रु अथवा विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं.आपको पद से हटवा सकते हैं.व्यापार में आप सूझबूझ से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे.फोर्स से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी.परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.विद्यार्थियों को विद्या अध्यन में आई विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.शासन सत्ता में आपेक्षित सहयोग मिलने के योग हैं.
▪️उपाय :- ॐ नमः शिवाय का मंत्र 108 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
आज कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी.आय के स्रोतों में वृद्धि होगी.व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी में अपनी सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता होगी.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी.राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.सामाजिक कार्य क्षेत्र में नवीन जन संपर्क से लाभ होगा.अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करें.दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.शराब पीकर वाहन न चलाएं.अन्यथा पैरों में चोट लग सकती है.कार्य क्षेत्र में अधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पड़ेगा.
▪️उपाय :- आटा और गुड़ मंदिर में दान करें.छोटे भाई का सहयोग करें.
सिंह (Leo)
आज किसी मित्र से भेंट होगी.कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा.नौकरी में उच्च अधिकारियों से व्यर्थ तर्क वितर्क करने से बचें.नहीं तो कार्य क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है.व्यापार में आ रही बाधा परिजनों एक मित्रों के सहयोग से दूर होगी.यात्रा में कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है.बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने बौद्धिक बल पर ही सराहना एवं सम्मान मिलेगा.नवीन उद्योग शुरू करने की योजना गति पकड़ेगी.राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण की शैली मन को छू जाएगी.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा.खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
▪️उपाय :- आज काले तिल, स्वर्ण काले रंग के वस्त्र दान करें.
कन्या (Virgo)
आज कार्यक्षेत्र में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी.अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें.समय के साथ परिस्थितियों अनुकूल होती चली जाएगी.परोपकार के कार्य में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी.अधिक सुख एवं उन्नति दायक स्थिति को देखकर विरोधी आपकी उन्नति से जलेंगे.महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें.माता के कारण अकारण मन खिन्न हो सकता है.राजनीति में अपेक्षित जनसहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा.सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें.विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं.संबंधियों सभी संबंधियों सभी सगे संबंधियों ,ईस्ट मित्रों की सहयोग से कार्य क्षेत्र की मुश्किलें कम होगी.समाज में उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे.अपने ऊपर विश्वास रखें .
▪️उपाय :- आज फल और मूंग की दाल मंदिर में दान करें.गाय को हरा चारा खिलाएं.
तुला (Libra)
कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी.व्यापार में नवीन अनुबंध होंगे.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपना कार्य मन लगाकर करना होगा.अन्यथा आपके द्वारा हुई एक भूल आपके किए कराए पर पानी फिर देगी.नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा.कोर्ट कचहरी के मामले में थोड़ी सजगता एवं सावधानी बरतें.अन्यथा आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.राजनीति में उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता का लाभ मिलेगा.विरोधी परास्त होंगे.विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.शासन सत्ता का लाभ मिलेगा .किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से आपके साहस एवं मनोबल में वृद्धि होगी.
▪️उपाय :- सफेद रंग का कंबल, कस्तूरी,नारियल आदि का दान करें.ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज अपने महत्वपूर्ण कार्य को दूसरों के भरोसे ना छोड़े.आप का समय सकारात्मक रहेगा.अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें.समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें.व्यापारिक स्थिति लाभदायक एवं उन्नति दायक रहेगी.अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दें.समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें.गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे.नौकरी में अधीनस्थ से लाभ मिलेगा.व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.किसी प्रियजन जन का घर आगमन होगा.जिससे मन में प्रसन्नता बढ़ेगी.राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी.चल अचल संपत्ति से जुड़े मामले में कोर्ट कचहरी निर्णय आपके पक्ष में आएगा.विदेश यात्रा की पुरानी इच्छा आज पूरी होगी.
▪️उपाय:- शिवलिंग पर नित्य जल चढ़ाएं.महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
धनु (Saggitarius)
आज कोई शुभ समाचार मिलेगा.रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी.राजनीति पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे.विदेश यात्रा अथवा दूर देश की यात्रा होने की योग है.परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगाकिसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा.जिससे आपको बेहद खुशी होगी.किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता होने से साहस एवं प्रक्रम में वृद्धि होगी.भूमि, भवन वाहन का लाभ होगा.सामाजिक कार्य में भागीदारी करेंगे.परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन से नवीन वस्तु तथा आभूषण प्राप्त होंगे.जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी.ऋण लेकर कोई महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल होंगे.
▪️उपाय :- श्री हनुमान जी को लाल लंगोट पहनायें.हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें.
मकर (Capricorn)
आज मनचाहा जीवन साथी मिलेगा.किसी पुरानी अभिलाषा की पूर्ति होगी.संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा.नए मित्रों संग गीत संगीत मनोरंजन का आनंद लेंगे.व्यापारिक योजना सफल होगी.नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा.समाज में आपके अच्छे कार्यों की चर्चा होगी.विदेश गमन का योग बनेगा.कार्य क्षेत्र में आपकी कार्य कुशलता की सराहना होगी.राजनीति में मनचाहा पद मिलेगा.स्त्रियों के मध्य आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा.मनपसंद भोजन का स्वाद लेंगे.खेल, लेखन कार्य से जुड़े लोगों का महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
▪️उपाय :- एक मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें.ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
कुंभ (Aqarius)
आज भोग विलास की वस्तुओं पर जमा पूंजी खर्च करेंगे.किसी राजनीति व्यक्ति की संगत लाभकारी सिद्ध होगी.व्यापार में व्यर्थ भाग दौड़ अत्यधिक रहेगी.कार्य क्षेत्र में किसी भी विपरीत लिंग साथी के आकर्षण में बंध जाएंगे.नौकरी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाएंगे.जिससे जेल की भी हवा खा सकते हैं.यात्रा में कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.परिवार में धन संपत्ति विवाद को खुद ही सुलझा लेंगे.बात पुलिस तक नहीं पहुंचेंगी.जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा .अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
▪️उपाय :- सुनहरी मछली घर में लगाएं.किसी गरीब व्यक्ति को चने की दाल दान करें.
मीन (Pisces)
कोई शुभ समाचार मिलेगा.किसी प्रियजन से भेंट होगी.कार्य क्षेत्र में महत्वाकांक्षाओ की पूर्ति होगी.किसी प्रियजन के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.धन संपदा मिलेगी.व्यापार में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे.इतना अधिक कि आपको भोजन करने तक की भी फुर्सत नहीं मिलेगी.नवीन भवन खरीदने अथवा बनवाने की योजना सफल होगी.राजनीति में नए मित्र बनेंगे.समाज में किसी नवीन शुभ परंपरा का सूत्र आपके द्वारा ही होगा.नौकरी में अधीनस्थ सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगा.कोई मनोकामना आज पूर्ण होगी.
▪️उपाय:- दक्षिणावर्ती शंख घर में रखें.श्री गणेश जी की आराधना करें.
डिस्क्लेमर-
यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं एवं जानकारियों पर आधारित है. इसकी ‘आईबीएन 24 न्यूज़’ पुष्टि नहीं करता है. इससे संबंधित ज्योतिषियों एवं विशेषज्ञों की सलाह लें।
संकलनकर्ता- गजाधर पैंकरा, जशपुर