सरगुजा लखनपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम नावापारा अमगसी में तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद 4 दिसंबर देर शाम को मंडल महामंत्री विक्रम सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओ के द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ लूंड्रा विधानसभा क्षेत्र से प्रबोध मिंज जी के जीत के खुशी में निकली गई, विजय जुलूस एवम सरगुजा जिला के तीनो विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के तीनो विधायको को जीत मिलने की खुशी में मिठाई बाटी गई। और लोगो का मुंह मीठा कराया गया विक्रम सिंह, अजीत सिंह, अरकेश, मूनदेव सिंह, अभय, पंकज, दमेश्वर, विश्राम , लखपति, भारत सिंह, मदन केवट, बरतलाल , हरिश सोनी, शिव, राजू, जीत राम, सरोज, प्रभात, संतोष, एवम समस्त कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मुकेश कुमार— संवाददाता*
आईबीएन 24न्यूज*