जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा विकासखंड से यह खबर आई है।
चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण जशपुर जिले में एक किसान का घर ढह गया। उसके रहने का आशियाना उजड़ गया। चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर, किसान हो गया है बेघर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में घर में सो रहे परिवार के 4 सदस्य मलबे में दब गए, दब जाने के कारण वे घायल हो गए हैं. घटना आज सुबह में बगीचा विकासखंड के बुरजूडीह गांव में हुई है।
फिलहाल बता दें कि, दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के पूर्व सरपंच बुधेश्वर पैकरा मौके पर पहुंचे. फिर ग्रामीणों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर