मेष (Aries)
आज बैंक में जमा पूंजी में वृद्धि होगी.कोई महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा.व्यापार में किसी परिजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ सकता है.शारीरिक श्रम अधिक करना पड़ सकता है.विभिन्न प्रकार के उद्योग से जुड़े उनके प्रतिनिधियों को भाग दौड़ की अपेक्षा सफलता कम मिलेगी.राजनीति में आपकी वाक पटुता एवं प्रभावपूर्ण शैली के कारण उच्च पद मिल सकता है.किसी साझेदारी में कार्य करने से हानि हो सकती है.अपने शत्रुओं अथवा विरोधियों को अपनी कमजोरी का पता नहीं चलने दें.अन्यथा वे आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं.
उपाय :- शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
वृषभ (Taurus)
आज आपके दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी.कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी सुखद घटना घट सकती है.जिससे आपका प्रभाव बढ़ेगा.राजनीति में आपके नेतृत्व में कोई महत्वपूर्ण अभियान सफल होने से आपका वर्चस्व स्थापित होगा.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को अपने बौद्धिक कला पर अपने कार्य क्षेत्र में विशेष एवं महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी.नवीन व्यापार में आप धैर्य पूर्वक सजगता एवं सावधानी के साथ कार्य करें.उन्नति का मार्ग बनेगा.मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.कला एवं अभिनय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा.विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि बढ़ेगी.सामाजिक कार्यों में आपकी कार्यशैली लोगों को प्रभावित करेगी.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
उपाय :- गुलाब के पुष्पों की माला माता लक्ष्मी जी को अर्पित करें.बर्फी का भोग लगाएं.स्त्रियों का सम्मान करें.
मिथुन (Gemini)
आज कार्य क्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है.अपने अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें.व्यर्थ भाग दौड़ करने से बचें.किसी महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी आपको मिले मिल सकती है.जिससे समाज में आपका वर्चस्व संस्थापित होगा.राजनीति में आपकी रुचि कम होगी.विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.नौकरी में पदोन्नति होने में कोई साथी बाधक बन सकता है.अपनी पारिवारिक समस्याओं में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप स्वीकार न करें.अन्यथा परिवार में तनाव बढ़ सकता है.मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.कला एवं विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मित्रों एवं परिजनों का सहयोग मिलेगा.आप अपने पराक्रम एवं साहस को बनाएं रखें.महत्वपूर्ण कार्य में आज आपको सफलता मिल सकती है.
उपाय :- आज गौशाला में गायों हेतु सर्दी से बचने की व्यवस्था में सहयोग करें.गुड़ खाने को दें.गौ सेवा करें.
कर्क (Cancer)
आज किसी साहसिक जोखिमपूर्ण कार्य में आप सफलता प्राप्त करेंगे.आज आपकी शान पराक्रम की चारों ओर सराहना होगी.किसी पुराने मुकदमे में आपको विजय प्राप्त होगी.नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा.किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा.राजनीति में आपकी रणनीति की विशेष सराहना होगी.खेलकूद प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलने से प्रसन्नता होगी.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को अपने सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा.आप किसी महत्वपूर्ण अभियान में सफलता प्राप्त करेंगे.व्यापार में नए अनुबंध होंगे.नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू करने हेतु परिजनों एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा.आपके जीवन में कोई ऐसी घटना घट सकती है.जिससे आपको भविष्य में बड़ा लाभ होगा.पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
उपाय :- आज चंद्र मंत्र का जाप करें मोती की माला धारण करें.माता का पैर छूकर आशीर्वाद लें.
सिंह (Leo)
आज कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियों में वृद्धि हो सकती है.आपकी लापरवाही आपको हंसी का पात्र बना सकती है.व्यापार में नए अनुबंध होंगे.जिसमें आपको सोच समझ कर निर्णय लेना होगा.भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आए स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी.राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है.नौकरी की तलाश में घूम रहे लोगों को नौकरी मिलने के योग है.बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है.पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी.आप समाज में अपने व्यवहार एवं सरल वाणी से अपना स्थान बनाने में सफल होंगे.देश के अंदर लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा की योग बनेंगे.
उपाय :-आज उगते हुए सूर्य को नमस्कार करें.पिता को गर्म वस्त्र भेंट करें.किसी प्रियजन की यथाशक्ति मदद करें.
कन्या (Virgo)
आज कार्य क्षेत्र में उतावलेपन से बचें.अपनी योग्यता एवं अपने अनुभव पर विश्वास रखें और धैर्य पूर्वक कार्य करें.कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है.सावधानी समझदारी पूर्वक कार्य करें.व्यर्थ की उलझन में न पड़ें कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न बाधाएं आ सकती है.अपनी समस्याओं का अधिक समय तक न बढ़ने दें.उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें.व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे.निर्माण संबंधी कार्यों में आ रही बाधा परिजनों मित्रों के सहयोग से दूर होगी.कोई भी महत्वपूर्ण कार्य जब तक पूरा ना हो जाए.तब तक उसका खुलासा न करें.राजनीति में भाषण करते समय अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें.अन्यथा आपके राजनीतिक जीवन में भूचाल आ सकता है.विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ अत्यधिक धन प्राप्त होगा.
उपाय :- आज 15 मुखी रुद्राक्ष एवं एक पांच मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में गले में धारण करें.बुध मंत्र का 108 बार लाल चंदन की माला पर जाप करें.
तुला (Libra)
आज कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे.आज मनपसंद स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.नौकरी में पदोन्नति होगी.अथवा पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा.कार्य क्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा न होने दें.अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहयोग साथ तालमेल बनाकर रखें.बनते बनते कार्यों में विघ्न एवं बाधाएं आ सकती है.अतः सजगता पूर्वक तैयारी के साथ कार्य करें.अपनी कमियों को दूसरे के दूसरों के समक्ष उजागर न होने दें.निजी व्यवसाय के क्षेत्र में सामान्य लाभ होने के योग बनेंगे.राजनीतिक क्षेत्र में आपका पद एवं कद बढ़ेगा.लोगों को भूमि के क्रय विक्रय के कार्य से जुड़े लोगों को यकायक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में किसी एक विषय में अभिरुचि अधिक रहेगी.किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें.अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहें.सामाजिक मान सम्मान क्षेत्र में कोई भी ऐसी हरकत ना करें.जिससे आपको सार्वजनिक रूप से अथवा अकेले में अपमानित होना पड़े.
उपाय :- आज एक स्फटिक की माला गले में धारण करें.शुक्र यंत्र की पूजा करें.छोटी-छोटी कन्याओं को खीर खिलाई.
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्य क्षेत्र में आपके गुप्त शत्रु अथवा विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं.अतः आपको इस दिशा में विशेष सावधानी बरतनी होगी.विपरीत परिस्थितियों में आप अपने पराक्रम से नियंत्रण करने में सफल होंगे.कार्य क्षेत्र में चल रही परेशान कम होगी.सहकर्मियों की ओर से सहयोग आत्मक व्यवहार बढ़ेगा. व्यापार के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अचानक लाभ होने के योग बनेंगे.किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी.बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने में कुछ बाधा आ सकती है.विदेश सेवा से जुड़े अथवा आयात निर्यात से जुड़े लोगों को यकायक सफलता मिलने के योग है.किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलने की संभावना है.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.संतान के किसी अच्छे कार्य के लिए आपको समाज में सम्मान प्राप्त होगा.व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.व्यापारिक स्थिति सुधरेगी.
उपाय :- आज दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करें.हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.बूंदी का भोग लगे.
धनु (Sagittarius)
आज नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी.शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के कार्यों में अत्यधिक भाग दौड़ करनी पड़ेगी.कार्य क्षेत्र में चल रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा.व्यापार के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अचानक लाभ होने के योग बनेंगे.कार्य क्षेत्र में नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा ना करें.व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे.मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.पैतृक धन संपत्ति विवाद को परिजनों के मध्य बैठकर निपटने का प्रयास करें.बात मुकदमे बाजी तक न पहुंचे दें इसका ख्याल रखें.विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा.परिवारिक सदस्यों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
उपाय :- आज भगवान सत्य नारायण की कथा करें.अथवा कराएं ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार तुलसी की माला पर जाप करें.
मकर (Capricorn)
आज कार्यक्षेत्र में कोई जोखिमपूर्ण कार्य करने में सफल होंगे.व्यापार में कड़ा परिश्रम लाभकारी सिद्ध होगा.भाई बहनों का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा.नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे.धन संपत्ति आपको मिल सकती है.भूमि, भवन ,वाहन आदि के क्रय विक्रय से लाभ होगा.फोर्स से जुड़े लोगों को शत्रु पक्ष अथवा चोरों पर विजय प्राप्त होगी.कोई काफी समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा.राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी.दलाली दबंगई आदि करने वाले लोगों को उन्नति एवं सफलता प्राप्त होगी.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उनके पुरुषार्थ एवं साहस के लिए अपने बॉस से सराहना प्राप्त होगी.
उपाय :- ॐ श्री वात्सलय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.गलत कामों से दूर रहें.
कुंभ (Aquarius)
आज वाणी पर संयम रखें.अन्यथा झगड़ा हो सकता है.कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी परेशानी का सबब बनेगी.किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है.घर अथवा व्यवसाय के स्थल पर अग्नि लगने का भय बना रहेगा.राजनीति के क्षेत्र में मिली असफलता अपमान का सबब बनेगी.व्यापार में साज सज्जा पर अत्यधिक धन व्यय होने से मन खिन्न रहेगा.यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना हानिकारक सिद्ध होगा.खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी.नौकरी में अधीनस्थ से संबंध मधुर होंगे.विदेश यात्रा की योजना में यकायक कुछ बाधा आ सकती है.खेती किसानी से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय :- काली उर्द सवा किलो दान करें.
मीन (Pisces)
आज भूमि संबंधी कार्य में बनते बनते बाधा आ सकती है.किसी नए उद्योग की कमान किसी अन्य को देने की बजाय आप खुद ही संभाले.अन्यथा हानि हो सकती है.वाहन चलते चलते अचानक खराब हो सकता है.कोई महत्वपूर्ण कार्य धन के अभाव में बाधित हो सकता है.सरकारी कोई योजना आपके लिए उन्नति कारक सिद्ध होगी.किसी व्यापारी की यात्रा पर जा सकते हैं.आपका व्यापारीक यात्रा सफल होने की संभावना कम है.राजनीति में कोई विरोधी षड्यंत्र रचकर आपको पद से हटा सकता है.वाहन प्रयोग सावधानी से करें.
उपाय :-केसर पानी में बहाए.नीले कपड़े में चना बांधकर मंदिर में दें.
डिस्क्लेमर-
यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं एवं जानकारियों पर आधारित है. इसकी ‘आईबीएन 24 न्यूज़’ पुष्टि नहीं करता है. इससे संबंधित ज्योतिषीयों एवं विशेषज्ञों की सलाह लें।
संकलनकर्ता- गजाधर पैंकरा, जशपुर