दुर्ग/छत्तीसगढ़ :- प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज की बैठक बैस कूर्मि भवन, सुन्दर नगर,रायपुर में सम्पन्न हुआ।जिसमें युवाओं को विभिन्न दायित्व दिए गए । जिसमे पाटन विकासखंड के ग्राम मर्रा निवासी धीरेंद्र वर्मा को योग एवं आध्यत्म प्रभाग सचिव पद पर नियुक्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र विगत 15 वर्षो से योग के क्षेत्र में अनवरत कार्य कर रहे।उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भी योग के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन किया है।
बता दें कि, धीरेंद्र वर्मा को कुर्मि समाज प्रदेश कार्यकारिणी में दायित्व दिए जाने पर पाटन विधायक भुपेश बघेल जी,कमलेश देशमुख महासचिव,जयंत भारती राज्य प्रभारी युवा भारत,खिलेंद्र साहू, तुलाराम वर्मा ,लालाराम वर्मा छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन राज्यकार्यकारिणी सदस्य ने बधाई दी है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर