जशपुर:-शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के एनएसएस इकाई के छात्रों और फुटबाल टीम के खिलाड़ियों ने सामुदायिक चिकित्सालय मनोरा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहायक प्राध्यापक शांति प्रकाश भगत और अलेख केरकेट्टा के नेतृत्व में रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में सचिन मिंज (बीएससी अंतिम),अनुराज भगत(बी.ए.अंतिम),सूबेनंद राम (बीएससी अंतिम),सचिनकला खलखो (बीएससी अंतिम),बिमल कुजुर बीएससी प्रथम,देवब्रत सिंह बीएससी प्रथम ,ज्ञानेन्द्र भगत बीएससी प्रथम और अलेख केरकेट्टा (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी) थे।
महाविद्यालय ने पहली बार किसी रक्तदान शिविर में भाग लिया और सभी रक्तदाताओं ने जीवन में पहली बार रक्त दान किया तथा कुल किसी अंजान जरुरतमंद का जीवन बचाने के लिए कुल 8 इकाई रक्त जमा किया।पहली बार रक्तदान कर रहे छात्र सचिनकला खलखो ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को पहली बार रक्तदान करके बहुत खुशी हुआ और देने के पहले कोई झिझक या डर नहीं लगा ,न बाद में कोई कमजोरी महसुस हुआ।टीम के उत्साहवर्धन के लिए कैपंस अम्बेसडर आस्था सिंह बीएससी अंतिम ,प्रेमाबाई बीएससी अंतिम ,आशुतोष पाठक बीए अंतिम भी टीम के साथ थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेलकूद के प्रतिभागियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रेरणा से संभव हुआ। मैं साधुवाद देता हूं और अपेक्षा करते हैं कि आगे भी यह कार्य जारी रहें।