रायपुर :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सीएम चेहरे पर पत्थलगांव से पार्टी विधायक गोमती साय ने कहा, ‘मैं भाजपा की एक छोटी सिपाही के तौर पर हूं, हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आदेशों का पालन करेंगे।
हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उनके फैसले पर पूरा भरोसा है, वे जो भी निर्णय लेंगे वे सबके पक्ष में होगा।’
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा तय करने की कवायदों के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। बैठक लेने के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक रविवार को सुबह आएंगे। उसी दिन भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और शाम तक छत्तीसगढ़ के सीएम का भी ऐलान हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। बता दें कि इसके पहले बीजेपी ने आज सुबह ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। बता दें कि BJP विधायकों को मैसेज जाना शुरू हो गया है, सरगुजा से कुछ BJP विधायक रायपुर रवाना होंगे, इन्हें शनिवार 11 बजे तक पहुंचने को कहा गया है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर