रायगढ़। बाजार करने जा रहे दो युवकों को अज्ञात ट्रेलर चालक ने ठोकर मार कर फरार हो गया, जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजा व आरोपी को पकडऩे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजारी निवासी नरेंद्र यादव पिता लहरू यादव (20 वर्ष) बुधवार को दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त कृष्णा मांझी के साथ अपनी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी-13 एयू 9235 से घरघोड़ा बाजार करने जा रहा था, इस दौरान बाइक को नरेंद्र यादव ही चला रहा था। जिससे ग्राम टेरम के तालाब के पास पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी, जो इनके बाइक को ठोकर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक चालक नरेंद्र यादव व कृष्णा मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऐसे में राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे करीब आधे घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को घरघोड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू किया और इनके परिजनेां को सूचना दिया गया, जिससे परिजन आते ही नरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, साथ ही कृष्णा मांझी को वहीं भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, इस दौरान नरेंद्र को बुधवार को शाम करीब पांच बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शाम करीब 5.45 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में गुरुवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी घरघोड़ा थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
गुरुवार को सुबह जब ग्रामीणों की सूचना मिली कि ट्रेलर की ठोकर से नरेंद्र की मौत हो गई है तो उन्होंने सुबह से ही चक्काजाम शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चक्काजाम हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही घायल कृष्णा मांझी का बेहतर उपचार हो और दुर्घटनाकारित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई किया जाए, इसी बात को लेकर देर शाम तक चक्काजाम चालू रहा, जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।
अलाव के सहारे जमे रहे ग्रामीण
वहीं गुरुवार को देर शाम तक मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीण घटना स्थल पर अलाव जलाकर चक्काजाम करते रहे, इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वे चक्काजाम समाप्त नहीं करेंगे। जिससे देर रात तक यहां पुलिस भी जमी रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।