जशपुरनगर :- आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बी. आर. सी. भवन मरम्मत कार्य, छात्रावास आश्रमों में बाऊण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, छात्रावास आश्रमों में बाऊण्ड्रीवॉल वायर फेसिंग के कार्य का निविदा एवं क्रीड़ा परिसर जशपुर में उन्नयन कार्य हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसे 07 अक्टूबर 2023 से विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्धारित तिथि में निविदा नहीं खोली गई थी।
आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त प्राप्त निविदा का 20 दिसंबर 2023 को दोपहर 12रू00 बजे कार्यालय में खोला जाएगा। जिसमें इच्छुक ठेकेदार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते है।