मुकेश कुमार –संवाददाता
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार और जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर की दिशा निर्देश पर जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे की आदेशानुसार पर कल दिनाक 18 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत बंधा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होना है।
जिसकी तैयारी को लेकर आज दिनाक 17 दिसंबर 2023 को ग्राम बंधा में पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल के कर्मचारीयो ,आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता, मितानिनों, कि उपस्थिति में स्कूल प्रांगण में बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में चर्चा किया गया, और साथ स्कूल प्रगाढ़ में सफाई अभियान चलाया गया। सभी के द्वारा झाड़ू लगाकर और प्रगाढ़ में फैले कचरे को उठाकर सफाई की गई। मुख्य रूप से उपस्थित रहे सचिव भगवान दास, सरपंच सीताराम, पंच इबरार खान, मुनिदेव, पंच प्रतिनिधि जफीरूल, रोजगार सहायक करीमन सिंह, मेट शत्रु मुंडा, मिडिल स्कूल से सिन्हा सर, प्रमयारी स्कूल से ज्ञान चंद, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अन्नू कुमारी, तबसूम, सावित्री मिर्रे, मितानिन मोमिना, सजदा, जमुनी, फूलवती समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।