जशपुरनगर:-कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बगीचा कमारीमा सन्ना रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण हो रहे कार्यों का अवलोकन कर जायजा लिया तथा 60 मीटर लंबी पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए पुलिया निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मार्ग में डामरीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीएओ, उप अभियंता उपस्थित थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा दिलाने के लिए सड़क निर्माण के कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।