History of 19 December :- 19 दिसंबर की तारीख को अगर इतिहास के चश्मे से देखें तो पाएंगे आज के दिन कई बड़ी घटनाएं घटी थी. आइये सिलसिलेवार तरीके से इसे याद करते हैं. 19 दिसंबर साल 1927 को स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दी गई थी. बता दें आजादी के इन मतवालों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए फांसी दी गई थी.इसी के साथ आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात ‘गोवा की आजादी’ की होगी.
19 दिसंबर साल 1961 में आज ही के दिन भारतीय सेना के सामने गोवा में रह रहे पुर्तगालियों ने आत्मसमर्पण किया था. इस तरह 450 साल पुराने पुर्तगाली शासन से भारत को पूरी तरह आजादी मिली. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गोवा में प्रवेश किया था. इस ऑपरेशन की शुरूआत 18 दिसंबर, 1961 को की गई थी और 19 दिसंबर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था.
आज के इतिहास के आखिरी अंश में बात क्रिकेट की होगी. 19 दिसंबर साल 2020 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में अब तक का अपना न्यूनतम स्कोर बनाया था. बात दें 88 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत की पारी 36 रन पर ही सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस डे-नाईट टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
देश-दुनिया में 19 दिसंबर का इतिहास
1842 : अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी.
1931: जोसफ ए लियोंस ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने.
1932 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने विदेश में प्रसारण शुरू किया.
1934: प्रतिभा पाटिल का जन्म, जो बाद में भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं.
1941 : एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली.
2007 : टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा.
2012 : पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर