जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय जलजीवन मिशन से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर डा.रवि मित्तल ने 18 ठेकेदारों और विभाग के एक एसडीओ का कारण बताओ नोटिस थमाने के साथ दो ठेकेदारों का निविदा निरस्त करने की कार्रवाई की है।
कलेक्टर की कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार हैरत में हैं।
बता दें कि, मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में लोक यांत्रिकी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्टर डा मित्तल ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के अंर्तगत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर डा मित्तल ने 18 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
जानकारी के मुताबिक, इन ठेकेदारों को निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति ना होने को लेकर सफाई मांगी गई है। वहीं दो ठेकेदारों का निविदा निरस्त करने का निर्देश कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिया है। समीक्षा बैठक में पीएचई विभाग के एसडीओ द्वारा,निर्माण कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ज्ञात हो कि, जिले में अब तक जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर लगातार लापरवाही का मामला उजागर होता रहा है। कई गांवों में पानी टंकी और पाइप लाइन बिछने के महिनों बाद भी पानी की आपूर्ति ना होने की शिकायत ग्रामीण कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम में सत्ता परिवर्तन होने के बाद केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक गंभीरता और तेजी दिखाई दे रहा है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर