रोहित यादव / सूरजपुर :- जिले के ओड़गी विकास खंड के चांदनी बिहारपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुली में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां पर एक दरिंदे पति ने अपने ही गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, गांव महुली के कमलेश साकेत व लीलावती खैरवार लव मैरिज में साथ में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था।
बता दें कि, गुरुवार सुबह पति कमलेश साकेत ने पत्नी लीलावती खैरवार का गला दबाकर हत्या कर दिया.पत्नी के पेट में आठ माह का बच्चा भी था. साथ ही कमलेश साकेत के ऊपर अलग अलग मामलों में लगभग 10 अपराध पहले से पुलिस थाने में दर्ज है.घटना की सूचना मिलने ही मौके पर चांदनी बिहारपुर की पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है।