देवास :- मध्य प्रदेश के देवास जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां पिता ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का सौदा 50 हजार रुपये में कर दिया. खरीदने वाले उससे मजूदरी कराते, मारपीट करते और भूखा रखते थे।
ज्ञात हो कि, इस बर्बरता का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवती ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया. लड़की ने वीडियो में कहा कि उसे खरीदने वाले उसे रोज प्रताड़ित कर रहे हैं. ये वीडियो महिला एवं बाल विकास अधिकारी तक पहुंच गया. उसके बाद अधिकारी ने पुलिस की मदद से युवती को बरामद किया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. नाबालिग लड़की को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सारा मामला देवास के सोनकच्छ का है. महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण जैन ने बताया कि हमें एक नाबालिग 13 वर्षीय लड़की ने सोशल मीडिया पर शिकायती विडियो बनाकर भेजा था. इसमें उसने बताया था कि उसको उसके पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए में बेच दिया है. मुझे यहां नही रहना है. ये परिवार मेरे साथ मारपीट करता है. मुझसे मजदूरी करवा रहे हैं और मुझे खाना भी नहीं दे रहे. उसका वीडियो देखने के बाद हमने एक टीम गठित की. टीम बच्ची के बताए पते के मुताबिक पीलिया खाद ईंट भट्ठे पर पहुंच गई. यहां से हमने नाबालिग बच्ची को छुड़वा लिया।
ये हैं युवती को खरीदने के आरोपी
फिलहाल, जैन ने बताया कि नाबालिग युवती को सोहनलाल, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे ने खरीदा था. हमने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोनकच्छ पुलिस को आवेदन पत्र दिया है. जल्द ही लड़की को बाल सुधार गृह उज्जैन भेजा जाएगा. पुलिस नाबालिग लड़की को खरीदने वाले पति-पत्नी के खिलाफ कारवाई की तैयारी कर रही है. नाबालिग को अमलताज से यहां लेकर आये है. अब उसे सुरक्षित स्थान पहुंचाना हमारी जवाबदारी है. गौरतलब है कि, बच्ची ने आपबीती में बताया कि उसके पिता का व्यवहार घर में ठीक नहीं था. वह अक्सर मां के साथ मारपीट करता है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले में पिता पर भी सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर