रायपुर,इंडिया वॉइस नेशनल न्यूज़ के छत्तीसगढ़ स्टेटहेड को जनता को सही खबर बताना महंगा पड़ रहा है,ऐसे में निश्चित रूप से देश की मीडिया खतरे में नजर आती दिख रही है समाज को आइना दिखाने वाला मीडिया आज खुद खतरे में नजर आ रहा है, पूरा मामला रायपुर से है इंडिया वॉइस नेशनल न्यूज के स्टेटहेड मनोज शुक्ला देश मे चल रहे हिन्दू मुसलमान को लड़ाने की साजिश को लेकर जनता को लगातार जागरूक करतें है कि देश के लोगो को राजनीति के नाम पर लोग लड़ाने का काम कर रहें हैं जो देश की तरक्की में बाधक है,उन्होंने बताया कि सिर्फ सत्ता की मलाई खाने के लिए जनता को धर्म जाती मजहब के नाम पर लड़ाया जा रहा है कुछ राजनीतिक पार्टियां इस तरह का काम करके सिर्फ व सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहती हैं उन्होंने ये भी आरोप लगाया जो राजनीतिक पार्टी इस तरह का समाज मे जहर फैला रही है वो देश की जनता के हीत की बात कैसे कर सकती है आज देश महंगाई बेरोजगारी से पूरी तरह से ग्रसित है देश हर मामले में और देशों की अपेक्षा पीछे होता जा रहा है देश का रुपया अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरता जा रहा है जिससे देश टूट रहा है,जनता को अब समझने की जरूरत है देश मे नफरत फैलाने वालो को पहचानने की जरूरत है देश मे जाति धर्म को लड़ाने वालो से देश की जनता को सावधान रहना चाहिये,यही सब बातों की जानकारी मनोज शुक्ला अक्सर जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से देतें रहतें है जिसका खामियाजा उन्हें महसूस हो रहा है क्या अब देश की जनता को सही बात बताने वाला इस देश मे सुरक्षित नहीं रह सकता इसी सब बात को लेकर मीडिया कर्मी मनोज शुक्ला ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री से अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रति,
मुख्यमंत्री महोदय,
छत्तीसगढ़,रायपुर
विषय:-निष्पक्ष पत्रकार हिन्दू खतरे में है,जानमाल की सुरक्षा हेतु,
महोदय,अवगत करा रहा हूँ मैं मनोज शुक्ला,इंडिया वॉइस न्यूज़ चैंनल स्टेटहेड छत्तीसगढ़ रायपुर, पेशे से पत्रकार हूँ,मेरा जो पेशा है जनता को सच्चाई से अवगत कराना,समाज को सही जानकारी देना वही कार्य निष्पक्षता से करता हूँ,लेकिन कुछ विशेष लोग नही चाहते कि मैं जनता को सच्चाई से अवगत कराऊँ,जिसे लेकर मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे जानमाल को खतरा है,
अतःआप से निवेदन है कि प्रदेश के मुखिया होने के नाते प्रदेश में रह रहे लोगों की जानमाल की सुरक्षा आप का दायित्व है जिम्मेवारी बनती है,इसलिए आप से करबद्ध निवेदन है कि देश के माहौल को देखते हुए मेरी जानमाल की सुरक्षा की जाए जिससे मैं निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकूं,प्रार्थी आप का आभारी रहेगा,
धन्यवाद:-
—————– प्रार्थी:-
मनोज शुक्ला
इंडिया वॉइस न्यूज़ स्टेटहेड छत्तीसगढ़ रायपुर,
दिनांक-20/3/22