विकास कुमार यादव
बलरामपुर :- प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. कोविड का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैलने लगा है. कोविड का नया वैरिएंट काफी खतरनाक साबित हो रहा है. तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
नए वैरिएंट से बचने करें गाइडलाइन का पालन
रामानुजगंज बीएमओ डॉ हेमंत दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. कोविड के हल्के लक्षण दिखने पर भी कोविड टेस्टिंग जरूर कराएं. कोविड के नए JN.1 वैरिएंट सर्दी-खांसी बुखार के सिम्पटम्स आ रहे हैं तो हमारे नजदीकी अस्पताल में जाएं. कोविड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. कोरोना का जांच कराएं. मास्क पहनें. दूरी बनाकर रखें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर