लाइफ़स्टाइल न्यूज डेस्क :- सर्दियों में धुंध की वजह से कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कुछ जरूरी बातें जिन्हें अगर ध्यान नहीं रखा जाए तो जान आफत में पड़ सकती है. धुंध के कारण सर्दियों में सड़क हादसे काफी बढ़ जाते हैं, अगर ड्राइव करते वक्त थोड़ी सी सूझबूझ दिखाएंगे तो जान बचा सकती है।
Foggy Weather में ड्राइव करते वक्त रिफ्लेक्टिव टेप, एसी, डीफॉगर और पार्किंग लाइट्स जैसी पांच चीजें आप लोगों के काफी काम आ सकती हैं।
Reflective Tapesका करें यूज
ज्ञात हो कि, ज्यादातर मिड और लो सेगमेंट की गाड़ियों में फॉग लाइट्स की सुविधा नहीं मिलती, अब ऐसे में सवाल यह है कि अगर आपकी कार में भी फॉग लाइट्स नहीं है तो आप कार के फ्रंट और रियर में रिफ्लेक्टिव टेप लगा सकते हैं. ये टेप अंधेरे में भी चमकती है और दूर से ही पता चल जाता है कि कोई कार चल रही है. ये टेप आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह मिल जाएगी।
AC का करें यूज
दरअसल, आप भी सोच रहे होंगे कि सर्दियों में कार में एसी चलाने की सलाह क्यों दी जा रही है, बता दें कि विंडशील्ड पर अगर धुंध जमने लगे तो धुंध को हटाने और क्लियर विजिबिलिटी के लिए या तो आप लोग एसी चला सकते हैं या फिर हल्की खिड़की खोल सकते हैं. एसी की हवा से विंडशील्ड पर जमी धुंध कुछ ही मिनटों में गायब हो जाएगी।
Defogger का करें यूज
अगर आपके भी कार के रियर शीशे पर डीफॉगर दिया है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर कार के पिछले शीशे पर जमने वाली धुंध को हटा सकते हैं. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यही सलाह दी जाती है कि कार ऐसी खरीदें जिसमें आपको फॉग लाइट्स और डीफॉगर जैसे काम के फीचर्स मिल जाएं. ये दोनों ही फीचर्स धुंध में कार ड्राइविंग के वक्त बहुत ही काम आते हैं।
पार्किंग लाइट्स का करें यूज
बता दें कि, धुंध में ड्राइव करते वक्त एक बात हमेशा याद रखें कि पार्किंग लाइट्स को जलाकर ही ड्राइव करें. पार्किंग लाइट्स जलाकर ड्राइव करने से आपके पीछे चलने वाले को इस बात का पता रहता है कि आगे कोई कार ड्राइव कर रहा है।
लो नहीं हाई बीम पर चलाएं कार
फिलहाल, धुंध में कार ड्राइव करते वक्त लो बीम की जगह हाई बीम पर कार ड्राइव करें, ऐसा करने से अगर सामने से कोई कार आ रही है तो सामने से आ रही कार के ड्राइवर को भी इस बात का पता रहेगा कि सामने से कोई कार आ रही है।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर