श्याम चौहान – सीतापुर/ सीतापुर भाजपा कार्यलय के उदघाटन के साथ ही निकला विजय जुलूस जहा हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
बता दे की सीतापुर विधानसभा के भाजपा कार्यालय का पूजा पाठ कर एवम फीता काट कर उद्घाटन किया गया
इसके साथ ही सीतापुर के महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन किया गया
जहा विजय जुलूस के रूप में पुरे सीतापुर का भ्रमण किया गया
इस जुलूस में हजारो की संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ नाचते गाते सम्मिलित हुए जुलूस का सीतापुर के आम लोगों ने भव्य स्वागत किया तथा मिठाइयों से तौला गया।
यह जुलूस महामाया मंदिर से निकलकर सीतापुर भ्रमण करते हुए सीतापुर के लाल बहादुर स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ