राजपुर/पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपुर के महुआपारा हाई स्कूल मैदान में जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नागरिक इलेवन एवं प्रशासन इलेवन के बीच मैच कराया गया जहाँ प्रशासनिक इलेवन ने तीन विकेट से मैच में जीत दर्ज की।
ग्रामीण अंचल के क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विगत दो वर्षों से जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के खिलाड़ी भाग लेंगे। जनपद पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शुभारंभ के अवसर पर नागरिक इलेवन एवं प्रशासन इलेवन के बीच 10-10 ओवरों का सद्भावना मैच कराया गया। मैच में नागरिक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं पहले बल्लेबाजी करते हुए नागरिक इलेवन ने 10 ओवरों में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गए वहीं दूसरी पारी खेलते हुए प्रशासनिक इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवरों में ही तीन विकेट से मैच में जीत हासिल की। मैच के दौरान चौके एवं छक्के लगाने वाले एवं विकेट लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को नगर पंचायत राजपुर की ओर से पुरस्कारों की घोषणा की गई थी।
जनपद स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक रंजीत सोनी ने बताया कि जनपद पंचायत राजपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार ₹21000 रखा गया है। ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उन्हें मंच देने हेतु जनपद पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल राजेंद्र दुबे पार्षद पुरनचंद जायसवाल प्रदीप जायसवाल विश्वास गुप्ता राहुल भारती अधिवक्ता उमेश झा लालसाय मिंज सतीश सिंह सुरेश सोनी मनोज बंसल उदय यादव विनय भगत राजेश यादव अरुण सोनी दीपक मित्तल सुनील भगत संतोष कश्यप अनिल कश्यप छोटू दुबे अनिल सिंह आशीष सोनी अंबिका गुप्ता मानु चौबे अप्पू सोनी विजय गुप्ता श्याम लाल हरि दीपचंद ब्रिजेन्द्र उपस्थित थे।वहीँ मैच सम्पन्न कराने रेफरी राघवेंद्र पांडे प्रकाश तिवारी एवं ललित किशोर की भूमिका रही।