रायगढ़। चलती ट्रेन में सेल्फी लेने के दौरान एक युवक गिरकर घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं उपचार के बाद स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर निवासी विमल चौहान पिता जवाहर चौहान (30 वर्ष) शुक्रवार को सुबह अपने मामा के घर झारसुगुड़ा स्थित वालिनगर जाने के लिए निकला था, जो रायगढ़ से शालीमार एक्सप्रेस में बगैर टिकट का ही सफर कर रहा था। इस दौरान बेलपहाड़ स्टेशन पहुंचने वाला था जिससे ट्रेन की गति काफी धीमी हो गई थी, जिससे विमल चौहान बोगी के गेट में खड़े होकर सिर बाहर निकालकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका सिर खंभा से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लोहरापाड़ा में गिर गया। जिससे आसपास के यात्रियों ने देखा तो इसकी सूचना गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों को दिया, जिससे उसे उठाकर बेलपहाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झारसुगुड़ा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने से शनिवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।