युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चंद्रभूषण चौबे जी के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के नेतृत्व एवं गहनाझरियां के जागरूक युवा मंडल एवं सति युवा मंडल के युवा साथियों द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। हम जानते हैं कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी जैसे कई भारत के वीर सपूतों द्वारा हमारे देश के आजादी में अहम भूमिका निभाई जिससे हमारा देश अंग्रेजों के गुलामी आजाद हुआ। हमारे देश के इन वीर सपूतों जिन्होंने भारत देश के खातिर जिये और मरे ऐसे वीर सपूतों को हम सभी शत् शत् नमन करते हैं। लैलूंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा साथियों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के छायाचित्र में अगरबत्ती पुष्प माला चढ़ाकर श्रदांजली अर्पित किया गया।
लैलूंगा ब्लाक :- राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक – रमेश चौहान, चंदन पटेल