रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महासम्मेलन में कहा कि किसानों को प्रति क्विंटल धान की 917 रु. बोनस दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के खाते में धान बोनस की एकमुश्त राशि बहुत जल्द बैंक के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। ज्ञात हो की प्रदेश में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रु. के भाव से धान की खरीदी की जा रही है। वर्तमान में किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के आधार पर राशि जमा किया जा रहा है।
917 रु. प्रति क्विंटल अंतर राशि का भुगतान अतिशीघ्र
फिलहाल, माननीय मुख्य मंत्री प्रेस को सम्बोधित करते हुए ये कई बार ऐलान कर चुके है कि हम किसानों से 3100 रु. प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीदी कर रहे है। वहीँ एक बार फिर पुनः उन्होंने सामाजिक महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ये स्पष्ट किया कि हम किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि लगभग प्रति क्विंटल 917 रु. किसानों के खाते में बहुत जल्द जमा करेंगे। किसानों को अभी धान खरीदी पर प्रति क्विंटल 2183 रु. का भुगतान किया जा रहा है। वहीँ प्रति क्विंटल 3100 रु. के दर से किसानों को भुगतान करना है। अतः अंतर की राशि 917 रु. को बहुत जल्द किसानों के खाते में जमा की जाएगी।
मोदी गारंटी की हर गारंटी होगी पूरी
ज्ञात हो कि, माननीय मुख्य मंत्री ने महासम्मलेन में यह भी कहा कि चुनाव के पहले जीतने भी हमने मोदी गारंटी में गारंटी दिए है , वे सभी गारंटी क्रमशः पुरे किये जाएंगे। मोदी गारंटी पर हमारी सरकार कार्य भी प्रारम्भ कर दी है। चुनाव के ठीक बाद हमारी सरकार ने पहले ही केबिनेट बैठक में 2014 – 15 और 2015 – 16 वर्ष का धान बोनस की बकाया राशि को 25 दिसंबर को ही वादे के अनुरूप किसानों के खाते में जमा कर दिए है। वहीँ 18 लाख पीएम आवास भी स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही प्रदेश के नागरिकों से की गई भगवान श्रीराम लला के दर्शन कराने के वादे को भी पूरा करते हुए प्रति वर्ष 20 हजार लोगो को अयोध्या दर्शन कराने का फैसला केबिनेट ने ले ली है।
महतारी वंदन योजना और 500 रु. में गैस सिलेंडर का वादा भी शीघ्र होगा पूरा
बता दें कि, चुनाव के ठीक पहले महिलाओं से की गई बड़ी गारंटी / वादा में से एक प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 रु. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदान करने का है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हमने प्रयास शुरू कर दिए है। अधिकारियों को हमने इस योजना का अच्छे से क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश बनाने कहा है। वहीँ प्रदेश के महिलाओं को खासकर उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 500 रु. में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है , उसको भी बहुत जल्द पूरा करेंगे।
भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रति वर्ष 10000 रु.
ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत पात्र मजदूरों को प्रति वर्ष 10000 रु. की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस सम्बन्ध में भी माननीय मुख्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हम इस योजना को बंद नहीं करेंगे और इस योजना के तहत पात्र मजदूरों को पहले के अनुसार राशि भुगतान होती रहेगी। इस तरह से उन्होंने अपने सरकार को किसान , मजदूर , महिला , युवा , बेरोजगार हितैषी बताया है। वहीँ मुख्य मंत्री के बोनस ऐलान की बाद किसानों में काफी ख़ुशी का माहौल है। किसानों को धान बोनस की राशि को बहुत जल्द एकमुश्त दी जाएगी।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर