जशपुरनगर :- नेहरू युवा केंद्र के साथ समन्वय करते हुए जिला कौशल विकास विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में अध्ययनरत छात्रों को कौशल विकास के बारे में सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्राओं से चर्चा के दौरान स्नातक उपरांत रोजगार उपलब्ध अवसरों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही जो छात्र स्नातक के बाद रोजगार करना चाहते हैं किस तरह कौशल विकास से जुड़कर प्राप्त करना चाहते हैं इस बारे में छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिला कौशल विकास अधिकारी ने बताया कि विभाग अंतर्गत फायरफाइटर, कंप्यूटर, रिटेल, सिलाई जैसे कोर्स के प्रशिक्षण उपलब्ध है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर गण उपस्थित थे।