जिला ब्यूरो ध्रुव जायसवाल
कोरिया :स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में 20 जनवरी को विश्वविद्यालय का 38 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन एक महोत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ऐतिहासिक पहल था जिसमे महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा डॉ. संजय कुमार घृतलहरे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी के मार्गदर्शन में एन. एस. एस. बैंड के साथ सभी प्राध्यापकों एवं अतिथि शिक्षकों को सम्मानपूर्वक अधिष्ठाता कक्ष से मंच तक लाया गया ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित करने पश्चात राजकीय गीत एवं विश्विद्यालय कुलगीत का सामूहिक गायन किया गया। उपरोक्त आदर्शों के समक्ष श्रद्धा, सुमन अर्पित करने पश्चात सभी प्राध्यापकों एवं अतिथि शिक्षकों का बैच लगाकर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम अधिष्ठाता डॉ. डी. के. गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. संजय कुमार घृतलहरे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. एन. के. मिश्रा एवं श्री पुनेश्वर सिंह पैकरा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 145 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। उदबोधन के कड़ी में श्री पुनेश्वर सिंह पैकरा द्वारा विश्विद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के संदर्भ में प्रस्तावना प्रस्तुत करने के पश्चात प्रशासनिक ढांचा पर विस्तार से उद्बोधन दिये तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में अधिष्ठाता द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने स्टार्टअप एक अभिनव पहल पर प्रकाश डालते हुये विश्विद्यालय के लगभग 120 उन्नत कृषि आधारित तकनीक विकसित करने के साथ हमारे विश्विद्यालय ने नया कीर्तिमान रचा है बताये तथा सुपोषण के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान एक अभिनव पहल है उदाहरणस्वरूप धान की किस्म संजीवनी जिसमे ब्रेस्ट कैंसर के कोशिकाओं के ग्रोथ को कम करने के साथ-साथ हानिकारक जीवाणु एवं मृत कोशिकाओं को शरीर से बाहर निकालने के लिये सफल पाया गया है, इस पर अपना व्याख्या दिये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सामुहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन एवं सामुहिक गायन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दिया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता के अनुमति पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति का घोषणा किया गया।