मुकेश कुमार —-संवाददाता
22/1/2024
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लिपगि और जमदरा में अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार से 451 कलशा निकाली गई थी साथ ही पारा मोहल्ला में भ्रमण किया गया बाजे गाजे के साथ राम लाल के मंदिर के उद्घाटन पर लोगों ने जम के नारेबाजी भी किया
जय श्री राम जय श्री राम से गूंज उठा गांव शहर इसी दौरान रंगोली कार्यक्रम धूप दीप जलाकर श्री राम की प्रतिमा की पूजा अर्चना गांव के प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया
लखनपुर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में राम जी के मंदिर के उद्घाटन हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत में घर-घर दिया जलाया गया श्री राम जी के मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर
उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया
इसी दौरान ग्राम के सरपंच सचिव भक्तजन भारी संख्या में मौजूद रहे
साथ ही जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन कराया गया था उदयपुर विकासखंड के देवगड़ धाम में लोग दर्शन करने पहुंचे थे साथ ही शिव मंदिर में खीर पुरी का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया