जशपुरनगर :- मंडल संयोजक संजय चंद्रा ने प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास कांसाबेल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली।ब च्चो से शैक्षणिक गतिविधि के बारे में चर्चा किया।10 वी में 18 बच्चे और 8वी में 16 बच्चे है उन्हे प्रयास आवासीय विद्यालय के परीक्षा के बारे में बताया एव पूर्व वर्षाे के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया । मंडल संयोजक श्री संजय चंद्रा ने बच्चों को नियमित पढ़ाई करने समझाइस दिया। बच्चो के आत्मरक्षा हेतु स्कूल में जूडो की ट्रेनिंग हो रहा हैं