अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम छतीसगढ़ इकाई के मार्गदर्शन में श्री राम पथ गमन काव्य यात्रा का आयोजन दिनांक 27 मार्च को जशपुर के बाला साहिब देश पाण्डे कल्याण आश्रम में शाम7 बजे से आयोजित किया जावेगा
इस कवि सम्मलेन में शम्भू मनहर जी राष्ट्रीय महामंत्री अशोक वत्रा गौरव चौहान, सन्दीप भोला,तेजराम नायक, देवेंद्र परिहार के द्वारा अपनी काव्य रचनाओं से बाधा जाएगा शमा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा सत्यनारायण मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा
काव्य रथ यात्रा गम्हरिया चौक से
प्रारम्भ होगा जो गम्हरिया चौक,पाठक कॉलोनी, बाला साहब देश पाण्डे चौक, श्री बाला मन्दिर, महाराजा चौक के पास काव्य यात्रा का स्वागत नगर वासियों के द्वारा किया जाएगा.जिसमें बड़ी सख्या में राम भक्त भक्ति और उत्साह के साथ श्री राम वन गमन काव्य रथ यात्रा की अगवानी करने हेतु जशपुर राष्ट्रीय कवि संगम इकाई ने तैयारियां की है। यह कार्यक्रम आनन्द और भक्तिमय होगा.