जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
कोरिया GREAT CG के थीम पर आधारित बजट से खुलेगा छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास का रास्ता।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी को GREAT CG के थीम पर आधारित अमृतकाल के नींव का बजट के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।1,47, 500 करोड़ के बजट में उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में छत्तीसगढ़ को वरियता दिए जाने व प्रदेश के नागरिकों पर अतिरिक्त अधिभार न लगाए जाने पर आभार जताया है।