जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
कोरिया : वनवासी सेवा मंडल के डांडगाँव मे शाला प्रांगण में आयुर्वेदिक औषधालय शिविर लगाकर वहाँ पदस्त आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर अक्षय त्रिपाठी ने 400 ग्रामीणों का निशुल्क जाँच कर दवा दिया । वर्षों से लगातार सेवा में लगें डॉक्टर त्रिपाठी ग्रामीणों के लिए एक उम्मीद बन कर सेवा कर रहे हैं वहाँ आसपास के लगभग सभी क्षेत्रों से लगभग हजारों की संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। बताया जाता है की उस क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में वनवासी सेवा मंडल है इस दौरान परवान दास महंत, सीतम राजा मरकाम, हिरावन उरें, जगेश्वर उरें, मुकेश कुमार गोयल, भोला राम, मोहन सिंह, सबल राम सहित अधिक जनसंख्या में वृद्ध जन महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।