रायगढ/सुधीर चौहान:-थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा दुष्कर्म के फरार आरोपी सूरज प्रताप को आज सारंगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में सारंगढ़ न्यायालय भेजा गया जहां से आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट जारी किए जाने पर उप जेल सारंगढ़ में आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना सरिया के अपराध क्रमांक 16/2021धारा 376( ढ ), 342, 323, 506 भादवि के मामले के एक फरार आरोपी सूरज कुमार प्रताप पिता अजित कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी कन्हईबंध चौकी नैला थाना जांजगीर के विरुद्ध थाना क्षेत्र की युवती द्वारा शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
अपराध कायमी के बाद से आरोपी अपने सकुनत से फरार होकर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था जिस पर थाना प्रभारी सरिया द्वारा अपने मुखबिर लगाकर आरोपी के क्षेत्र में देखे जाने पर सूचना देने हिदायत दिया गया था जिसे आज सारंगढ़ क्षेत्र में देखे जाने की मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरिया सब इंस्पेक्टर केके पटेल द्वारा हमराह स्टाफ जाकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी अपना अपराध स्वीकार किया है जिसे आज दिनांक 26/03/2022 के 17:10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमांड बात उप जेल सारंगढ़ में दाखिल किया गया है।